Tue. Apr 16th, 2024
sunflower webseriesrview

Sunflower Review :  सुनील ग्रोवर की वेब सीरीज दमदार एक्टिंग वाली सीरीज सनफ्लॉवर

वेब सीरीज रिव्यू – सनफ्लॉवर (Sunflower)
लेखक व सृजक – विकास बहल
कलाकार – सुनील ग्रोवर, राधा भट्ट, मुकुल चड्ढा, आशीष विद्यार्थी,  गिरीश कुलकर्णी, रणवीर शौरीआदि।
निर्देशक – विकास बहल, राहुल सेनगुप्ता
ओटीटी: Zee5
रेटिंग: 3

zee5 एक भारतीय ओटीटी प्लेटफार्म है। और भारत में जीतनी भाषा बोली जाती है उन भाषाओं की कहानियां दिखाना इसकी यूएसपी रही है। वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर’ Sunflower एक तरह से गलत ब्रांडिंग की हुई वेब सीरीज और फिर मार्केटिंग भी गलत तरीके से की गई। zee5 को इसके कथानक के हिसाब से इसे प्रचारित करना चाहिए था। अब देखने को ये आया की दर्शक इसे देखने बैठे हैं सस्पेंस थ्रिलर समझकर और सीरीज का पहला सीन ही कत्ल का है जिसमें नारियल पानी में जहर मिलाते हसबैंड और उसकी पत्नी नजर आते है।

इस सीरीज की कहानी? –

जब आप सोसाइटी में रहते है तो पड़ोसियों के साथ झगड़े एक नार्मल सी बात हैं, लेकिन अगर इन लड़ाइयो के चलते किसी की हत्या कर दी  जाए, तो यह कोई आम बात नहीं है. ऐसी ही कहानी है वेबसीरीज ‘Sunflower’ में है। मुंबई में एक रेसिडेंशियल सोसायटी है, जिसका नाम सनफ्लावर है। इस सोसायटी में हर तरह के हर राज्य के हर समुदाय के लोग रहते हैं, जिन्हें एक दूसरे से किसी न किसी वजह से समस्या है।सीरीज की कहानी शुरुआत होती है एक नारियल पानी से। एक फ्लैट के बाहर नारियल पानी रखा है और एक पड़ोसी उसमें कुछ मिला देता है। वह पड़ोसी है- डॉ. आहूजा (मुकुल चड्ढा), जो एक यूनिवर्सिटी में लेक्चरर है।

डॉ. आहूजा के सामने वाले फ्लैट में रहते हैं राज कपूर। राज कपूर जो की एक बिजनेसमैन हैं। राज कपूर से उनके सामने रहने वाले आहूजा का किसी ना किसी बात से तूतू , मेंमें जरुर होती रहती थी, ज्यादातर पार्किंग को लेकर। इसी सब से परेसान होके राज कपूर को सबक सिखाने के लिए आहूजा उसके नारियल पानी में कुछ मिला देता है। अब राज कपूर वह नारियल पानी पी लेता है और उसे पीने के बाद वह टॉयलेट पॉट पर बैठा-बैठा ही मर जता है।

बस यही से कहानी चालु होती है इन्वेस्टीगेशन की जो सोसायटी में बहुतो के उपर शक की सुई घुमती नजर आती है। फिर इसमे एंट्री होती है  सोनू की याने की किरदार निभाने वाले हमारे सुनील ग्रोवर की है, इसमे एक के बाद एक हत्या के सबूत सोनू सिंह और आहूजा को मुजरिम ठहराने की तरफ इशारा करते हैं. पर ऐसा कुछ है जो पुलिस को इन्हें गिरफ्तार करने से रोकता है? अब वह क्या है, इसके लिए आपको ‘सनफ्लावर’ वेब सीरीज देखनी होगी।

यह वेब सीरीज थोडा बोर जरुर करती है, लेकिन इसके किरदार अपने अभिनय से कहानी को दिलचस्प बनाने में कामयाब हुए। सुनील ग्रोवर ने बहुत ही कुशलता के साथ अपने किरदार को निभाया। अक्सर हमने सुनील को हास्य किरदारों में देखा है, लेकिन इस सीरीज में आप उनकी एक्टिंग से काफी हैरान होने वाले हैं। मुकुल चड्डा ने एक लेक्चरर और एक शॉर्ट टेंपर्ड शख्स आहूजा के किरदार को बहुत प्रभावशाली तरीके से निभाया।

 

Sunflower  TV Series (2021– )Comedy, Crime | TV Series (2021– )

Writer: Vikas BahlStars: Mukul Chadda, Sonal Jha, Girish Kulkarni

Summary: A quirky murder mystery based in a housing society called Sunflower. Its simpleton resident Sonu dives headlong into a murder mystery and becomes the chief suspect. What happens next?

Countries: IndiaLanguages: Hindi

Ringtone Link Pehli dafa yu   DOWNLOAD

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *