Thu. Mar 28th, 2024
5g launch

5G सर्विस भारत में की गई लांच एयरटेल और जिओ ने

क्या है 5G

पिछले कुछ दिनों से आप काफी कुछ सुन रहे होंगे यहां तक कि कोई नया फोन भी आप ले रहे हैं तो वह 5G मिल रहा है इसके बाद आपके मन में 5G को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे।

जैसे क्या है 5G यह कैसे काम करेगा और कितनी स्पीड देगा कब से शुरू होगी 5G की सेवाएं 4G से कितना अलग होगा 5G कौन सी कंपनियां सर्विस देंगी किन शहरों में होगी जिसकी शुरुआत आम लोगों को कब तक मिल जाएगा 5जी इंटरनेट कितने रुपए में पड़ेगा।

5G स्पीड

एक-एक करके हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देंगे हम सबसे पहले बात कर लेते हैं 5G क्या है 5G लोंग टर्म इवोल्यूशन एलटी में एक अपग्रेड है 5G के कारण कई समस्याओं का हल होगा और इंटरनेट स्पीड और अधिक मिलेगी।

कोई भी नई टेक्नोलॉजी आने पर समय लगता है अभी सभी की पहुंच में नहीं आता शुरुआत में होता है फिर धीरे-धीरे हर शहर गांव तक पहुंच जाता है टेलीकॉम विभाग के मुताबिक अभी 5G सर्विस चालू होगी इन सिटीज में संभावना है जिसमें अहमदाबाद बेंगलुरु चंडीगढ़ हैदराबाद कोलकाता लखनऊ मुंबई और पुणे शामिल है।

कब चालू होगा 5G

इस साल की संभावना है शुरुआत में 5 शहरों में सेवा दी जाएगी करें तो फिलहाल इसे लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है लेकिन माना यही जा रहा है कि 4G प्लान की कीमतों से यह महंगा होगा लेकिन बहुत ज्यादा अंतर नहीं होगा।

रिलायंस जियो ने देश के हर सर्किल के लिए स्पेक्ट्रम खरीदा है वही एयरटेल ने भी इसी तरह स्पेक्ट्रम लिए हैं।

5G की विशेषताएं

5G में क्या विशेष है इससे क्या बदलाव आएगा जरा 5G की वजह से नेटवर्क कनेक्शन तो बढ़िया होगा ही लेकिन इसके अलावा real-time कई सारी जानकारी साझा की जा सकेगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा मिलेगा वैज्ञानिक ज्यादा से ज्यादा डाटा को मशीन में प्रोग्राम कर पाएंगे 5G भारत में नई संभावनाओं को लेकर आएगा।

बेहतर कनेक्टिविटी के अलावा नई तकनीक स्वास्थ्य सेवा मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाओं की पहुंच को तेजी से आगे बढ़ाएगा इसके साथ ही देश में बेरोजगारी या बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार के नए दरवाजे खुलेंगे।

5G speed test live

link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *