Aashram 3 कब होगी रिलीज़, किसने किया खुलासा
सोशल मीडिया यही सवाल लोगो की जुबान पर रहता है की आखिर प्रकाश झा द्वारा निर्देशित और बॉबी देओल के रोचक किरदार काशीपुर वाले बाबा आश्रम का सीजन 3 कब आएगा? दर्शकों के इस सवाल का जवाब मिल चुका है. आइये आपको बताएं कि कब आएगा बॉबी देओल की आश्रम का सीजन 3.
MX PLAYER की सबसे बहुचर्चित वेबसीरीज ‘आश्रम’ (Aashram) इन दिनों खूब चर्चा में रही हैं. वेब सीरीज के सीजन एक और सीजन दो की सफलता के बाद मेकर्स इस सुपरहिट वेबसीरीज के पार्ट 3 (Aashram-3) पर जल्द काम शुरू करने वाले है. आपको बता दे की एक मीडिया रिपोर्ट में प्रकाश झा द्वारा बताया गया है की जैसे ही माहोल ठीक होता है शूटिंग स्टार्ट कर सकते है. प्रकाश झा ने एक मीडिया कंपनी को बताया है की अगर सब कुछ ठीक रहा तो मार्च या अप्रैल 2021 में शूटिंग स्टार्ट कर देंगे.
नए वायरस के बारे में आ रहा है इसलिए थोड़ा मुश्किल का सामना पड रहा है (prakash Jha) द्वारा निर्देशित ‘आश्रम’ को लोगों ने खूब पसंद किया है और इस सीरीज के सभी कैरक्टर्स ने भी आला दर्जे का काम किया है. काशीपुर वाले बाबा के किरदार में बॉबी देओल ने कुशल काम किया है. पहले के दोनों पार्ट में बाबा निराला का दबदबा देखने को मिलता है मगर आने वाली सीरीज में बाबा की पोल खुलने वाली है.
Aashram 3 में हो सकती है नए किरदारों की एंट्री प्रकाश झा द्वारा बताया गया है की कुछ नये कलाकार आपको Aashram 3 में दिखाई पड़ेंगे बॉबी देओल ने आश्रम 3 को लेकर बताया है की ‘हम जरूर कोशिश कर रहे हैं कि बहुत जल्द Aashram 3 सीरीज रिलीज हो जाए’. बताते चलें कि नए साल में उम्मीद जताई जा रही है कि आश्रम 3 दर्शकों के बीच होगी.
Aashram के पहले सीजन को वेसे अयोध्या में शूट किया गया था.