वेब सीरीज़- आश्रम-2
डायरेक्टर- प्रकाश झा
स्टार कास्ट- बॉबी देओल, त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म- एम एक्स प्लेयर
रेटिंग- 3.5/5
MX PLAYER एमएक्स प्लेयर की बहुत ही बहुचर्चित OTT प्लेटफार्म की वेब सीरीज ‘आश्रम (Aashram)‘ का दूसरा सीजन आखिरकार रिलीज हो गया है देखा जाए तो पहले सीजन में काशीपुर वाले बाबा याने की बॉबी देओल (Bobby Deol) की ‘आश्रम’ के पहले रोल में धर्म और आस्था के नाम पर लोगो के साथ हो रहे खिलवाड़ को दिखाने का प्रयास किया गया है. जिसको लोगो ने बहुत पसंद किया था. इसका विरोध भी हुआ था मगर उसको दर किनार कर दूसरा सीजन रिलीज़ कर दिया गया है. आपको बता दू की सीजन 2 के बाद सीजन 3 भी आएगा जो बहुत से लोगो को ना पसंद जरुर लगेगा की कहानी को इतना खिंचा क्यों गया. आश्रम-2 में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदल रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, त्रिधा चौधरी और भी अन्य स्टार्स लीड रोल में हैं। तो आइये जानते हैं इस बार ‘आश्रम-2’ की कहानी क्या है।
‘आश्रम (Aashram)’ के दूसरे सीजन में काशीपुर वाले बाबा निराला के आश्रम में बढ़ती निम्न इस्थर की आपराधिक गतिविधियों ज्यादा दिखाई पड़ेगी। इसमें ज्यादा फोकस आश्रम में नशे की खपत के साथ शोषण भी बढ़ता जा रहा है विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री चुनना अब बाबा के हाथो में दिखाई पड़ेगा कौन जीतेगा कौन मुख्यमंत्री बनेगा वह अब बाबा अब अपने हाथो में रखा हुआ है। यह सब आपको देखने को मिलेगा. लेकिन ‘आश्रम’ के इस सीजन में लड्डू की माया देखने को मिलेगी, लड्डू के द्वारा युवाओं को नशे की लत और अपनी और आकर्षित करते दिखाई पड़ेंगे।
धर्म और आस्था के नाम पर चल रहे गोरख धंधे पर कैसे निपटा जायेगा? यह सब आपको सीरीज़ के तीसरे सीज़न में देखने में मिलेगा। ‘आश्रम’ का तीसरा सीज़न भी आयेगा लेकिन तब तक आप दूसरा सीज़न एम एक्स प्लेयर पर मुफ्त में देख सकते हैं। सीरीज़ ‘आश्रम-2’ के कुल 9 एपिसोड हैं।