Amazon Prime Video Panchayat Season 2 Review
पंचायत 2 (panchayat 2) का लोगों का बेसबरी से इंतजार था 2020 में पंचायत वेब सीरीज आई थी पंचायत 2 रिलीज़ 2022 पर हो पाई. पंचायत का पहला भाग जिसने भी देखा उसे दूसरे भाग का काफी इंतजार था पहला पंचायत वेब सीरीज का पहला भाग लोगो को काफी पसंद आया था.
देखा जाए तो यह वेब सीरीज फुलेरा गांव का सचिव अभिषेक त्रिपाठी (Jitendra Kumar) कोई एक किरदार नहीं है यह एक इस जमाने की सच्चाई भी है.
वेब सीरीज मे अभिषेक त्रिपाठी का गांव की प्रधान मंजू देवी के परिवार से अपनेपन का रिश्ता है। प्रधान के पति और असल मायने में प्रधानी कर रहे बृज भूषण दुबे (Raghubir Yadav), उप प्रधान प्रह्लाद पांडे (Faisal Malik) और दफ्तर में असिस्टेंट विकास (Chandan Roy) से अभिषेक की अब पक्की वाली दोस्ती है।
panchayat 2 कहानी की शुरुआत –
web series panchayat 2 – कहानी शुरु होती है तालाब की खुदाई से निकलने वाली मिट्टी को ईंट-भट्टे वाले को बेचने से. इस सीजन में गांव के खुले में शौच मुक्त होने से लेकर नशा मुक्ति तक की बांतो पर जोर दिया गया है.
इसमें लड़ाई चालू होती है सड़क को लेकर प्रधान के किये वादे को लेकर। पंचायत 2 (panchayat 2) में प्रधान की बेटी से पंचायत का पहला सीजन ख़तम हुआ था और दूसरे सीजन में प्रधान की बेटी को भी दिखाया है. इस सीजन में अभिषेक और रिंकी रिंकी प्रधान की बेटी के बीच कुछ है ये दिखाया गया है.अब तो यह आगे सीजन में पता चलेगा दोनों के बेच स्टोरी.
दूसरे एपीसोड से ही सुनीता राजवर की एंट्री हो चुकी है। गांव में चुनाव फिर से होने वाले हैं। सड़कें भारत के इस हिस्से की अब भी ऐसी हैं कि मोटरसाइकिल चलाने वाला समझ नहीं पा रहा कि शॉकर बीवी के वजन से खराब हुआ कि खराब सड़क के चलते।
सड़क बनवाने को लेकर प्रधान के पति विधायक जी से भी लड़ जाते है. एक बेटा है जो फौज में है। एक नाचने वाली भी है, जो जाते-जाते जीवन का सार दे जाती है कि एक तरह से हम सब कहीं ना कहीं नाच ही रहे हैं।
panchayat 2 review
सचिव अभिषेक त्रिपाठी के किरदार में जितेंद्र कुमार का रोल काफी आपको पसंद आएगा। जहाँ एक और पंचायत 2 हसाएंगी भी लास्ट में आपको इमोशनली रुला भी जाएगी 8 एपिसोड कैसे निकल जायेंगे आपको पता नहीं चलेगा।