Bageshwar Dham Sarkar dheerendra krishna shaastri jeewani biography
Bageshwar Dham Sarkar dheerendra krishna shaastri jeewani biography
पूजनीय महाराज जी बागेश्वर धाम जी के जीवन के बारे में आज हम जानेंगे, यह सब महाराज जी के वचनों के द्वारा ही हम आपको बता रहे है. Biography
बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर के ग्राम गढ़ा में स्थित है। इस धाम के स्थापना श्री धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज ने की है। बागेश्वर धाम आज के समय में एक बहुत प्रसिद्ध स्थान बन चुका है। यहां पर लोग हर तरह की समस्या का समाधान पाने के लिए जाते हैं। यहाँ धीरेंद्र कृष्ण जी महाराज उनकी सारी समस्याओं का समाधान बताते हैं।
महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी की पढ़ाई – Bageshwar Dham Sarkar Darbar
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी 8वी तक सरकारी स्कूल तक गाँव में ही रहकर पढ़े है. बाल अवस्था में बहुत दीन -हीन स्थिति थी बाद में गंजित में जाना हुआ गंज 12वी वहा तक की. बाद में आगे की पढ़ाई ना कर पाए. तथा तब तक समाज सेवा की भावना जाग चुकी थी.
बागेश्वर धाम – धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (dheerendra krishna shaastri) जी की जीवनी उनके वचन द्वारा
Bageshwar Dham Sarkar Darbar – dheerendra krishna shaastri जी माता-पिता के साथ रहते थे. घर केवल एक छोटा सा कमरा था. पिताजी कुछ करते नही थे नशे के आदि थे बचपन काल से अति गरीबी में देखे थे बहुत विचित्र दिन देखे थे.उन दिनों भोजन की भी व्यवस्था ठीक से नहीं हो पाती थी. तब दादा जी संत थे निर्मोही अखाड़ा से थे. बागेश्वर धाम महादेव के चरणों में सेवा किया करते थे वही से उनका मन परिवर्तित हुआ. फिर वह उन्ही के साथ रहने लगे. जब 2,4 वर्ष बिताने के बाद 12 वर्ष के हुए तो हनुमान जी की प्रेरणा से जिसे आज के युग में बागेश्वर धाम का चमत्कार कहते है बागेश्वर की महिमा कहते है जब वह प्रकट हुई तब से बाद में हम भागवत गीता प्रवचन देने लगे उसी से कुछ पैसा मिल जाता था उसी से हमारा जीवन यापन चलता था फिर हनुमान जी की प्रेरणा से बहुत कुछ ज्ञात हुआ फिर हमने सब बंद कर दिया दक्षिणा लेना भी बंद कर दिया.
सबसे पहली गुरु हमारी माता जी है जो शुरू से रामायण गीता पढवाती थी वह पढ़ी लिखी नही थी मगर रामायण सुनती जरुर थी पहला आदेश माँ का ही था. दादा जी श्री श्री 1008 पंडित श्री भगवान दास गर्ग जी महाराज. सनातन सस्कृति का बीड़ा उठाया है महराज ने जो अब चल रहा है बालाजी की कृपा से. वैदिक गुरुकुल की स्थापना भी करने का संकल्प लिया है बागेश्वर धाम सरकार ने. जिससे गुरूजी कहते है जिससे भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार हो. संस्कृत को बढाने का भी संकल्प लिया है महाराज जी ने.
बागेश्वर धाम – धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी को पहले से ज्ञात कैसे होता है उनके वचन
तरंग से काम होता है मन में होता है हनुमान जी को प्रणाम किया बंधन किया सन्यासी बाबा जिसने हमे दिया वो तरंग प्रकट करते है की सामने वाला अमुख व्यक्ति जो है अगले छण में कोन क्या बोलेगा उसका क्या नाम होगा यह एसा सोच रहा योग साधना से हुआ.
बिंदु (Points) | जानकारी (Information) |
नाम (Name) | धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी |
जन्म (Date of Birth) | 4 july 1996 |
आयु (Age) | 25 |
जन्म स्थान (Birth Place) | छतरपुर,ग्राम गढ़ा मध्य प्रदेश |
पिता का नाम (Father Name) | श्री राम करपाल गर्ग |
माता का नाम (Mother Name) | सरोज गर्ग |
भाई-बहन (Siblings) | 1 भाई 1 बहन |
पेशा (Occupation ) | अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक |
बागेश्वर धाम सरकार जी की age उम्र
Bageshwar Dham Sarkar dheerendra krishna shaastri जी का जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर जिले के ग्राम गढ़ा में सरयुपारीय ब्राह्मण में हुआ.
बागेश्वर धाम सरकार के जीवन एवं बागेश्वर धाम सरकार की महिमा का वर्णन
बागेश्वर धाम के चमत्कार विडियो
Bageshwar Dham Tokan क्या है?
बागेश्वर धाम में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी से मिलाने के लिए टोकन जारी किए जाते हैं. Bageshwar Dham Tokan बागेश्वर धाम में वहा के कर्मचारियों द्वारा काउंटर से मुफ्त में टोकन ऐसे लोगों को दिए जाते हैं जो बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी देना चाहते हैं बागेश्वर धाम की इस टोकन मैं आपको अपना नाम अपना स्थान अपना मोबाइल नंबर जानकारी भरनी होती है. टोकन भी किसी विशेष दिन दिए जाते है आप पहले Bageshwar Dham youtube चैनल में दिए मोबाइल नंबर से भी संपर्क कर सकते है. बाद में जब आपका नंबर आता है तो आपको कॉल किया जाता है.
बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे?
यदि आपको बागेश्वर धाम बालाजी जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कहां पहुचना होगा उस जगह की पूर्ण जानकारी हम आपको बताएँगे सही जानकारी. जिससे आप Bageshwar Dham Sarkar महाराज के पवित्र स्थल पहुच सके.यह पवित्र स्थल मध्य प्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में एक ग्राम गढ़ा में स्थित है.
इसके अलावा यदि आप मध्य प्रदेश के खजुराहो पहुच सकते है तो भी आप आसानी से खजुराहो से गूगल मैप में सर्च करके भी बागेश्वर धाम पहुँच सकते है. खजुराहो से बागेश्वर धाम 26 KM दुरी पर पड़ता है.
बागेश्वर धाम आज देखा जाए तो पुरे दुनिया भर से लोग आ रहे है. लोग अपनी मनोकामना लेकर पहूच रहे है.
सावधान: Bageshwar Dham Sarkar के नाम से बनाए हुए फर्जी ग्रुप से.
अभी कुछ समय से देखा जा रहा है की बहुत से लोग बागेश्वर धाम सरकार नाम से बहुत से फेसबुक ग्रुप बना रहे है. तथा पैसो की मांग भी करते है हम आपको बता रहे है की Bageshwar Dham Sarkar पुर्णतः निशुल्क है वहाँ कोई भी पैसो की मांग नहीं की जाती है अर्जी भी फ्री में लगाईं जाती है. अतः ऐसे लोगो से बचें जो Bageshwar Dham Sarkar महराज जी से मिलवाने के नाम से पैसो की मांग कर रहे है. Bageshwar Dham Sarkar के ऑफिसियल ग्रुप से ही आप जुड़ें.
facebook Bageshwar Dham Sarkar official group
Bageshwar Dham Sarkar GPS Location
Bageshwar Dham Sarkar Address –
Official Detail of Bageshwar Dham Sarkar Website – bageshwardham.com (website not working) Email- [email protected] Mobile- 8800330912
जय बागेश्वर धाम की जय सद्गुरु भगवान सन्यासी बाबा की जय बागेश्वर धाम सिद्धपीठ आश्रम पर बागेश्वर बालाजी का दरबार लगता है जहां पर होती है सभी मनोकामनाएं पूर्ण !
भारत का पहला तीर्थ जहा दरबार निशुल्क है, भंडारा निशुल्क है, और और प्रत्येक समाज को सनातन धर्म से जोड़ने के लिए आने वाली संपूर्ण चड़ोत्री से गरीब कन्याओं का विवाह करवाया जाता है! बिना बताए पूर्ववत ही आपकी समस्या को पर्चे पर कलमबध्य करके लिखकर रख दिया जाता! जो आज के युग में अद्भुत है अद्भुत शक्ति पूज्य गुरुदेव की तीन पीढ़ियों से चल रही बागेश्वर बालाजी की का दरबार और आपके होने वाले जीवन में क्या क्या होगा उसका विस्तार पूर्व समस्या का समाधान प्राप्त होता है! स्वयंभू हनुमान जी का दिव्य दरबार है साक्षात बालाजी विराजमान है जहां दर्शन करने मात्र से ही कल्याण होता है लाखों भक्त प्रति महीना बागेश्वर बालाजी के दरबार में पहुंचते हैं बागेश्वर धाम का पता है बागेश्वर धाम सिद्ध पीठ आश्रम गड़ागंज जिला छतरपुर मध्य प्रदेश
Great Article 👍🏻 Jay Bageshwar Dham Sarkar
Jay Bageshwar Dham Sarkar