Tue. Jun 6th, 2023
bell bottom movie akshay hindi

बेल बॉटम एक भारतीय स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जो रंजीत एम तिवारी द्वारा निर्देशित है। 

खिलाड़ियों के खिलाड़ी द अक्षय कुमार एक नई कहानी लेकर आपके सामने हाजिर होने वाले हैं जो कोई गुंडा मवाली या फिर जहरीला अंडरवर्ल्ड डॉन नहीं एक शातिर चालाक जासूस बनकर कर पूरी दुनिया को अपने इशारों पर नचाने का जादू आपके हाथों में फिट करते हुए नजर आएंगे फिल्म का नाम है बेल बॉटम.

जो 1980 में हुए कतई मजेदार किस्से से आपकी जान पहचान करवाने वाली है जिसने पूरी दुनिया के ऊपर से नीचे तक भूकम्प की ज्यादा तीव्रता से हिला डुला दिया था  दरअसल कहानी एक हवाई जहाज के किडनेपिंग की उर्फ़ हाईजैकिंग की इर्द गिर्द बुनी गई है जिसमे कुछ मासूम बेगुनाह लोगों की जान दांव पर लगाकर मक्कार झूट चालाक बेशरम चोर उच्चके लोग इंसान को सर्मिन्दा करने की पूरी कोशिस करने की सिदद्त के साथ करते हुए दिखाई देते है वैसे ही है जैसे पहले निर्जा मूवी आपने देखी थी बस इसी जबरदस्त थ्रिलिंग कहानी में दे दना दन एक्शन और सर घुमाओ सस्पेंस का तड़का लगाने का काम करेंगे अक्षय कुमार.

खतरनाक जासूस बने हुए हैं अंग्रेजी में बोले तो मिनी जेम्स बॉन्ड टाइप स्पाय केरेक्टर में जान फूकते हुए स्क्रीन में प्रकट होने वाले है मतलब बन्दा दिल का नेक होगा लेकिन शक्ल पर चतुराई और बईमानी का मुखोटा चिपका होगा लेकिन भाई साहब सिर्फ इश्क की पतंग आसमान पर उड़ाने वाले है और इसमें पतंग का मांझा बनने वाणी कपूर खिलाड़ी के साथ आशिकी लड़ाने का जबरदस्त कार्यक्रम आंखों ही आंखों में पर्दों के उस पार सीधा आपके दिल में तक पहुचाने ले जिम्मेदारी निभाएंगी.

फ़िल्म के अलावा फिल्म में उमा कुरैशी और लारा दत्ता जैसी टेलेंटेड एक्ट्रेस का छोटा लेकिन दमदार रोल देखने का मौक़ा मिलेगा इस कहानी में विलेन या हीरो किसी भी अफ्तार में शक्ल में ढल कर बेचारे सुन्दर सुसील हवाई जहाज को अगवा करने के षड्यंत में शामिल हो सकते है फिल्म के पोस्टर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कहानी में एक रेट्रो स्टाइल को दो दोबारा जिंदा करने की कोशिश की जाएगी कुछ हसीन दिल के करीब वाली यादें जिनको बचपन में हमने न्यूज़पेपर पर की हेडलाइंस में या फिर रेडिओ की सुरीली मीठी आवाज में सुनकर नजरअंदाज कर दिया था टाइम में वापस आकर उनको दोबारा जी ने जैसा नामुमकिन जैसा कारनामा हकीकत में बदलने वाला है.

bell bottom

वेसे ही एक मजेदार बात बता दूं कि रिलीज होने के पहले ही बेलबॉटम ने रिकॉर्ड अपने नाम लिख दिया है. हुआ कुछ ऐसा था कि कोरोना की चपेट में आकर सिनेमा की सांसे भी जैसे थम सी गई थी वक्त बदला जज्बात बदले और खिलाड़ी कुमार टीम अपने मिशन पर निकल पड़ी और फिर बेल बॉटम कोरोनाटाइम में कंप्लीट होने वाली दुनिया की पहली मूवी बन गई. फिर सब कुछ अच्छा है ऐसा बिल्कुल नहीं फ़िल्म के साथ एक कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ी हुई है दरअसल इसी नाम की कन्नडा फिल्म भी है जिसके डायरेक्टर एक इंटरव्यू में साफ़ बोल चुके हैं उन्होंने फ़िल्म की कहानी मुंबई में बहुत से प्रड्यूसर के सामने शेयर की थी उनमें से एक अक्षय की फिल्म के प्रड्यूसर निखिल आडवाणी भी है.

इसलिए ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर साफ-साफ बोल चुके हैं कि अक्षय की फिल्म उनकी थोड़ी सी भी मैचिंग निकली तो लीगल केस के लिए तैयार रहें. रीमेक राईट अभी नहीं ख़रीदे गए हैं और बॉलीवुड तो पहले से ही चोरी करने के लिए बदनाम है बुरा लगता है कि यह देख कर अक्षय कुमार जैसे सुपर टैलेंटेड एक्टर जो हमेशा अतरंगी फिल्मों को लेकर टीम समाज में एक नए बदलाव की सुरुआत  करने की बात करने की कोशिश करते हैं.

आजकल बॉलीवुड के खिलाफ जनता के लाल पीले गुस्से का शिकार बन चुके हैं जिसके खिलाफ आवाज उठाने के लिए उन्होंने सीधा दिल से के इमोशनल वीडियो अपने इनस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी किया है गुस्से का अंधेरा चाहे की आने वाली मूवी लक्ष्मी बोम्ब पर पहले से ही मनडरा रहा है जिसके पोस्टर वाले वीडियो पर लोगों ने दिल खोलकर डिसलाइक वाले बटन पर प्यार लुटाने जिद पकड़ ली थी आखिरी में हुआ वह आपके सामने हैं रही बात बेलबॉटम की तो पूरी फिल्म के दर्शन आपको अगले साल 2021 में अप्रैलफूल  वाले महीने में 2 तारीख को हो जाएंगे अक्षय की अब फिल्मों से प्यार कीजिए या नफरत वो फैसला आपके हांथो में है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.