Fri. Jun 2nd, 2023
bicchooka khel web series

कलाकार: दिव्येंदु शर्मा, राजेश शर्मा, सैयद जीशान कादरी, अंशुल चौहान और तृष्णा मुखर्जी आदि। 
निर्देशक: आशीष आर शुक्ला
ओटीटी: जी5
रेटिंग: 2

Show name Bichhoo Ka Khel
Available on ZEE5,Alt Balaji
Release date 18 November 2020
Language Hindi
Written by Gibran Noorani
Produced by Ekta Kapoor
Genre Crime | Thriller

वेब सीरीज मिर्ज़ापुर 1 और 2 की कामयाबी के बाद मुन्ना भैया की लोकप्रियता के बाद उनकी नई सोलो लीड रोल वाली वेब सीरीज़ ‘बिच्छू का खेल’ (Bicchoo Ka Khel) ज़ी5 और ऑल्ट बालाजी दोनों पर रिलीज़ हो चुकी है। ‘बिच्छू का खेल’ देखा जाए तो एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज़ है। इसमे आपको भरपूर हीरो-हीरोइन रोमांस,साजिशें और खुलासे, गाली-गलौज से भरपूर अतरंगी किरदार इसमे आपको सब देखने को मिलेगा। इसमे आपको मिर्ज़ापुर के मुन्ना भैया का के अंदाज़ में दिव्येंदु दिखाई देंगे।

यह कुल 9 एपिसोड की सीरीज़ है। प्रतेक एपिसोड लगभग 20 मिनट का है, जिससे आपको लगेगा की यह बहुत जल्दी जल्दी चल रही है। आज कल जीतनी भी वेब सीरीज बनाई जा रही है सब की सब उत्तर प्रदेश के किसी शहर को लेकर बन रही है उसी में ‘बिच्छू का खेल’ है इसकी कहानी वाराणसी शहर से जुडी हुई है। कहानी का मुख्य किरदार अखिल श्रीवास्तव (दिव्येंदु) है और एक कॉलेज फंक्शन से शुरू होती है, जिसमें शहर के नामी वकील अनिल चौबे (सत्यजीत शर्मा) मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे हैं। अखिल, भरी महफ़िल में अनिल चौबे की गोली मारकर हत्या कर देता है और फिर पुलिस थाने जाकर आत्म-समर्पण। यहां, पुलिस अधिकारी निकुंज तिवारी (सैयद ज़ीशान क़ादरी) के सामने अखिल अपनी पूरी कहानी सुनाता है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.