
मिर्ज़ापुर 2 वेब सीरीज की दीवानगी ऐसी देखी जा रही है की UP में कई शहरों में मिर्ज़ापुर 2 के पोस्टर cutout लगाये गये है जिसमे QR Code दिया गया है.
The hype for Mirzapur 2 is unreal 2 days for Bhaukal
मिर्ज़ापुर 2 की दीवानगी लोगो में देखते हुए इसी बात से लगाईं जा रही है की अमेज़न प्राइम विडियो (Amazon Prime Video) के द्वारा एक अनोखा प्रयोग किया जा रहा है जिसमे UP में लगे CUTOUT में QR CODE के वोट द्वारा आप खुद बताये की मिर्ज़ापुर 2 का राजा कोन होगा।
यदि आप UP के बनारस, आगरा, गाजियाबाद, बरेली, प्रयागराज, मेरठ, या लखनऊ और कानपुर आदि शहरों में रहते है तो आप अपने पसंदीदा किरदारो को जैसे – कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी), गुड्डू पंडित (अली फ़ज़ल), और मुन्ना भैया (दिव्येंदु) के बहुत बड़े कट-आउट इन शहरों की सड़कों पर देख सकते है।
लम्बे समय के बाद लगभग 2 साल के बाद मिर्ज़ापुर 2, 23 अक्टूबर को रिलीज़ की जा रही है. जिसे लेकर लोग बहुत उत्साहित है।