Thu. Apr 25th, 2024

Drishyam 2 Movie Review In Hindi

Drishyam Movie review Hindi –  सही को भी गलत तरीके से करने का निश्च्य किया निश्चय किया Drishyam Movie का यह गीत इस पूरे फिल्म के प्लॉट को डिस्क्राइब करता है एक होता है सामने वाले को सच बताना और एक होता है सामने वाले के दिमाग में सच को बैठाना इसी उलझन में फंसते Drishyam 1 के कई गवाह यह तय नहीं कर पाए कि Vijay Salgaonkar का सच कह रहा था यह पुलिस और सबूतों के अभाव में एक चौथी फ़ैल आदमी अपने परिवार को बचाने के लिए पूरे पुलिस महकमे का मजाक बनाकर रख देता है और अब 7 साल बाद जब एक बार फिर उस मर्डर की गुत्थी को सुलझाने की पुलिस शुरुआत करती है तो क्या कुछ होता है वह इस फिल्म में देखने को मिलता है जिस पर आज हम चर्चा करेंगे.

फिल्म Drishyam Movie 15 मई तक दृश्यम रिलीज हुई थी तब किसी ने नहीं सोचा था कि बिना प्रमोशन के थियेटर में रिलीज हुई यह फिल्म एक आईकॉनिक फिल्म बन जाएगी विजय सालगांवकर और उसके परिवार पर बने मींस ने खूब सुर्खियां बटोरी अब तो आलम यह है कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से ज्यादा लोग विजय सालगांवकर (Vijay Salgaonkar) के परिवार को याद करने लगे हैं पावर ऑफ सोशल मीडिया की कहानी में अजय देवगन को परेशान करने के लिए एक और कैरेक्टर को ऐड किया गया है जो है अक्षय खन्ना अक्षय खन्ना और अक्षय खन्ना फिल्म को और इंटरेस्टिंग बनाते हैं.

Drishyam Movie Review Story Start

फिल्म की शुरूआत वहीं से होती है जहां पहला पाठ खत्म हुआ था और सामान्य सी जिंदगी निभा रहे विजय सलगांव करके परिवार पर आफत कबान पड़ती है जब उस केस की दोबारा से तहकीकात शुरू होने लगती है एक्चुली कहानी ऐसी है कि थोड़ा बहुत भी मुंह से ज्यादा निकल गया तो मजा किरकिरा हो सकता है इसलिए कहानी सुनाने पर यही विराम लगाते हुए टेक्निकल एस्पेक्ट्स पर बात करते हैं.

नॉर्मल लगे रहो कुछ अक्सेप्टिपन छोड़ दे लगे रहो मुन्ना भाई बाहुबली मैक्सिमम टाइम सेकंड पार्ट इंप्रेस नहीं कर पाता है एक लिस्ट पहले के मुकाबले में उतना इंटरेस्टिंग नहीं लगता है बट Drishyam Movie में ऐसा नहीं है या पिछले पार्ट की लगेसी को बरकरार रखा गया है और 7 साल के बाद बनाया दूसरा पाठ पहले पाठ की या तो बराबरी करता है या कुछ मौकों पर उससे भी बेहतर निकल कर आता है फ़िल्म का स्क्रीन प्ले ऐसा है कि आपको ज्यादा देर रिलैक्स होने का मौका नहीं देता हालांकि फिल्म का फर्स्ट ऑफ कैरेक्टर इस्टैब्लिशमेंट में निकल जाता है.

लेकिन वहां भी सेकंड हाफ में घटने वाले सरप्राइजिंग एलिमेंट की नींव रखी जाने लगती है और इसी फर्स्ट हाफ में कुछ ऐसे कैरेक्टर्स कुछ ऐसे सींस देखने को मिलते हैं जिन्हें एक्चुअली क्लीमेक्स के लिए रखा गया था इतना तक कहूंगा की तकलीफ लास्ट का एक घंटा आपको पालक जपकाने को नहीं देगा याने आप पूरी तरह फ़िल्म से कनेक्ट रहेंगे फ़िल्म में कसावट महसूस की जा सकती है और पावरफुल मीनिंग फुल लगे इस तरीके से लिखी गई है और इंटरवल से पहले किस टीम में जब अक्षय खन्ना कहते हैं फिल्म को शुरू करेगा खत्म हम करेंगे उसके बाद के सीन में अजय देवगन जो नशे में रहते हैं जैसे चेयर से उठने की कोशिश करते हैं लेकिन फिर वापस धड़ाम से चेयर पर बैठ जाते हैं या नहीं पाते कमजोर नजर आते हैं इसके बाद से ही आगे के सींस में अक्षय खन्ना का प्रभारी पड़ना शुरू हो जाते हैं

यह पता चलता है कि अब वह पुलिस के सामने कमजोर पड़ जाएगा उसके खिलाफ मिलेंगे वह वोट पर आ जाएगा इसको सपोर्ट करते हैं तो अजय देवगन में वाकई में वह कलाकारी है जहां भाव दिखाए जाते हैं अक्सर आते हैं वह अपने सामान्य तरीके से दिखाकर दर्शकों को अपनी फीलिंग समझा देते हैं अपनी फीलिंग समझा देते हैं ऐसा ही है जहां बिना शोरगुल के अपना हीरो अनएक्सपेक्टेड चीजें कर जाता है जिसकी किसी को आशा भी नहीं थी इस तरह के कैरेक्टर को इजाद किए जाने का श्रेय ओरिजिनल मलयालम फिल्म के राइटर और डायरेक्टर को जाना चाहिए और रीमेक में निशीकांत कामत को जिन्होंने Drishyam 1 बनाई थी फिल्म दूसरा बड़ा नाम जुड़ा है इस पर वह अक्षय खन्ना आईजी की भूमिका निभाते हैं जिनका अगेन अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि डायलॉग डिलीवरी पर भी जबरदस्त कमांड दिखता है इस फिल्म में अक्षय खन्ना का आना मतलब पहले Drishyam Movie से किसी कैरेक्टर के रोल का छोटा होना तय था और यह रोल छोटा हुआ है तब्बू का

अक्षय खन्ना को फिल्म में लाने के लिए स्पेस था क्योंकि तब्बू अब रिजाइन देकर लंदन चली गई थी तो उसकी जगह इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर को तो आना ही था टाइगर खन्ना के रूप में यह चौथी शब्दों से खेलना जानते हैं किसके बीच में कितना बनेगा ब्लूटूथ में डायलॉग का असर ज्यादा होगा यह अच्छे से समझते हैं श्रेया सरन का काम ठीक ठाक है और उनकी दोनों बेटियां भी सपोर्ट भी भूमिका में ठीक लगी है.

Drishyam Movie Songs

फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो ओपनिंग क्रेडिट में दृश्यम का टाइटल सॉन्ग फिल्म के रियल तीन को फील कर आता है उतना असर नहीं छोड़ पाते बीजेपी की बात करें तो इनमें लो बीजीएम का यूज़ सींस को पावरफुल बनाता है फिल्म में कुछ एक बहुत ही जबरदस्त सरप्राइजिंग मोमेंट देखने को मिलते हैं उन्हें शॉकिंग मोमेंट्स कहना ज्यादा बेहतर होगा फिल्म का डायरेक्शन भी ठीक है हालांकि रीमिक्स फिल्म है तो उन्हें ओरिजिनल से काफी सपोर्ट मिला होगा ओरिजिनल फिल्म के कुछ सींस को यहां काट दिया गया है हालांकि इसमें एक चीज है जिनमें नहीं दिखाया गया एडमिट किए जाने के बाद फाइनल एडिट को हटा दिया गया था क्योंकि मैंने देखी है तो उसको हटाए जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है इसलिए थोड़ा और कम करने की गुंजाइश थी.

Cast – 

Ajay Devgn, Tabu, Prathamesh Parab, Akshaye Khanna, Shriya Saran, Ishita Dutta

Drishyam Movie Watch Online

Directed by – Abhishek Pathak

Screenplay by – Aamil Keeyan Khan
Abhishek Pathak

Release date – 18 November 2022

Running time – 140 minutes

Country – India

Language – Hindi

Budget – ₹50 crore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *