2021 Awaited Web Series जिसको देखने के लिए लोग इन्तेजार में है
(The Family Man 2) द फैमिली मैन 2
अमेज़न प्राइम विडियो की दूसरी सबसे बहुचर्चित वेब सीरीज द फैमिली मैन के दूसरे पार्ट 2021 में जल्द आने वाला है। इसका फ़र्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। इसमे मनोज बायपेयी और शारिब हाशमी की मुख्य भूमिका निभा रहें है जो लोगो को बहुत पसंद भी आ रहा है इसलिए सीरीज़ के दूसरे भाग का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।
(Tandav) तांडव 2021
सेक्रेड गेम्स की सफलता के बाद ओटीटी की दुनिया में डेब्यू करे वाले सैफ़ अली ख़ान अमेज़न प्राइम पर आने वाली वेब सीरीज तांडव पर नज़र आयेंगे। 15 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर आप इसे देख सकते है। इसमें पोलिटिकल-थ्रिलर इसमे आप देख सकते हैं। अली अब्बास ज़फ़र बनाई सीरीज़ में डिम्पल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद ज़ीशान अयूब और तिग्मांशु धूलिया जैसे कलाकार कई मुख्य किरदारों में दिखेंगे।
(Apaharan-2) अपहरण 2
ऑल्ट बालाजी की 2021 में अपहरण का दूसरा सीज़न भी देखने को मिलेगा दूसरे सीज़न की शूटिंग उत्तराखंड के कई स्थानों में की जा रही है। Hamari excitement ki naiya paar hogayi hai kyunki #ApharanSabkaKatega Season 2 Shoot begins!
But abb iss naye khel mein kis kis ka katega? #ALTBalaji
मुंबई डायरीज़ 26/11
2021 के मार्च में रिलीज़ हो रही वेब सीरीज मुंबई डायरीज़ 26/11 मुंबई में हुए आतंकी हमलों की के उपर बनी इसकी पूरी कहानी है अमेज़न प्राइम विडियो पर रिलीज़ हो रही मुंबई डायरीज़ 26/11। जिसके निर्देशक है निखिल आडवाणी जिसमे मोहित रैना कोंकणा सेन शर्मा, टीना देसाई और श्रेया धन्वंतरि प्रमुख किरदारों में नज़र आयेंगे।
गुल्लक 2
2021 में सोनी लिव की एक और चर्चित सीरीज़ गुल्लक का अब दूसरा सीज़न भी इस साल आने वाला है। इस सीरीज़ को टीवीएफ द्वारा बनाया जा रहा है। मगर, अभी इसकी रिलीज़ डेट का एलान नहीं किया गया है। टीवीएफ की गुल्लक की कहानी लोगो के दिलो को छु लेने में कामयाब रही थी। इसमे कलाकार जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता, हर्ष मायर आदि है।