Master Movie Review And Rating In Hindi 2021
Master Movie Review And Rating In Hindi Vijay and Vijay Sethupathi starrer Master is a perfect watch if audience love action and thriller films
मास्टर मूवी रिव्यु इन हिंदी 2021
Movie Rating 3.5/5
2020 बीतने के बाद 2021 में भारतीय सिनेमा का सीज़न फिर वापिस आ रहा है। पोंगल के मौके पर रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘मास्टर’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। बड़े परदे पर इतनी बड़ी तरीके से रिलीज़ होने वाली पहली भारतीय मूवी है। मास्टर गुरुवार को मकर संक्रांति के दिन हिंदी में भी रिलीज की जा रही है।
साउथ के सुपरस्टार एक्टर Joseph Vijay Chandrasekhar (जोसेफ विजय चंद्रशेखर) की धमाकेदार मूवी मास्टर अब बड़े परदे पर रिलीज़ हो चुकी है। किसको लेकर लोगो में काफी उत्साह था. मूवी को देखा जाए तो वन टाइम वाच मूवी है। इसमे विजय और विजय सेतुपति का अव्वल दर्जे का अभिनय किया है जो लोगो को सिटी बजाने पर मजबूर जरुर कर देता है। इस मूवी में विजय सेतुपति विलेन के रोल में हैं।
कहानी – फ़िल्म की कहानी चालू होती है भवानी से। भवानी एक ऐसा युवा है जिसे सुधारगृह और भवानी को सुधारगृह भेजने वाला व्यक्ति वो है जिसने उसके पूरे परिवार की हत्या कर दी थी है। अब सुधारगृह में सुधरने की अपेक्षा भवानी एक ऐसा लड़का बन जाता है जिसे देखने मात्र से ही रौंगटे खड़े हो जाए। इस मूवी में भवानी किसी राक्षस से कम नहीं दिखाया गया है। देखा जाए तो क्योंकि भवानी का बचपन काफी कठिनाइयों से भरा था इसलिए वो इस सिस्टम से लड़ता है और अपना राज-तंत्र खड़ा करने के लिए उनकी सहायता लेता है जो अभी ही अपराध की दुनिया में पैर रखा है।
फ़िल्म की कहानी एक कॉलेज प्रोफेसर की है जो यंग अपराधियों को सुधारना चाहता है मगर जो खुद एक गुंडे के चंगुल में फंसे हैं जिसका उद्देश्य इन अपराधियों की मदद से जुर्म का अपना एम्पायर खड़ा करना है. फ़िल्म में प्रोफेसर अपराधियों को सुधारने के लिए जी जान से प्रयास करता नजर आता है लेकिन वो व्यक्ति जो इनकी बदौलत जरायम की दुनिया बनाना चाहता है वो बहुत शातिर है और जानता है कि अपनी मंशा पूरी करने के लिए उसे किन हथकंडों को अपनाना है।