Sat. Jun 3rd, 2023
MIrzapur Season 2 premieres on October 23. (Photo: MIrzapurAmazon/Twitter)

अमेज़न प्राइम ने मिर्ज़ापुर 2 (Mirzapur 2) सुपर डूपर वेब सीरीज का टीज़र ज़ारी किया है। जो देखने में  मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के प्रशंषको बहुत पसंद आ रहा है जिसमे एक डायलॉग कालीन भैया याने की पंकज त्रिपाठी बोल रहे है। हम पहले भी तुम्हारे मालिक हैं और आज भी हैं।गद्दी पर चाहे हम बैठें या मुन्ना। नियम सेम होंगे। इसके बाद मुन्ना की आवाज़ आती है- हम एक और नियम ऐड कर रहे हैं, गद्दी पर बैठने वाला कभी भी नियम बदल सकता है। मिर्ज़ापुर 2 का ट्रेलर 6 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रहा है।

 

 

मिर्ज़ापुर 2 –   23 अक्टूबर को वेब सीरीज रिलीज़ की जा रही है।  OTT प्लेटफार्म की मिर्ज़ापुर सीजन 1 वेब सीरीज लोगो के द्वारा बहुत पसंद की गई थी। जिसे लोग सीजन 2 का लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे थे जो अब खत्म हो रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.