मुंबई पुलिस ने ‘पोर्न वीडियो’ रैकेट के सिलसिले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को किया गिरफ्तार Mumbai Police arrests Shilpa Shetty’s husband Raj Kundra
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने (shilpa shetty husband raj kundra) शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न मूवी बनाने और मूवी मोबाइल ऐप के जरिये रिलीज़ करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. तथा राज कुंद्रा को मुख्य आरोपी बनाया गया है.
फ़रवरी से जाँच
देखा जाए तो इन पर फ़रवरी से ही क्राइम ब्रांच ने पोर्न मूवी बनाने के जुर्म में और ऐप के जरिये रिलीज़ करने में फ़रवरी से जांच चालू थी तथा केस भी दर्ज किया हुआ था.
Hotshot App
HotShot इस ऐप के द्वारा movie रिलीज़ की जाती थी. क्राइम ब्रांच के द्वारा बताया गया है की इसके मालिक राज कुंद्रा है. porn movie में करीबन 8 से 10 करोड़ लगाए हुए थे. ban movie in india
आखिर movie के लिए कहा से लाते थे लोग
क्राइम ब्रांच के द्वारा बताया गया की, मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में काम की तलाश में आने वाली भोली-भाली और जरूरतमंद लड़कियों को इस काम के लिए फंसाया जाता था. लडकियों को बड़ी movie में काम दिलाने के नाम पर porn movie में काम करवाया जाता था.
अश्लील movie की शूटिंग
मुंबई के मलाड वेस्ट में मढ गांव में एक बंगला किराए पर लिया गया था, जहां अश्लील फिल्मों को शूट किया जाता था. राज कुंद्रा और उनके ब्रिटेन में रह रहे भाई ने केनरिन Kenrin नाम की एक कंपनी बनाई है। जिसपर पोर्न फिल्में दिखाई जाती हैं। भारत में movie बनाके यूज़ उनके भाई तक विडियो पहुंचा दी जाती थी.