Nora Fatehi showed bold moves in car with friend viral video
बॉलीवुड की जाने मानी डांसर एक्टर Nora Fatehi कुछ समय पहले ही एक वीडियो Social Media बहुत Viral हो रहा है. यह video सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस Video में नोरा एक फ्रेंड के साथ कार में Dance करती नजर आ रही हैं. इस Video के आने के बाद नोरा को दूसरी urfi javed बोल रहे है. दरअसल, इस वीडियो में नोरा बेहद Hot Dress में देखने को मिल रही हैं. नोरा इससे ट्रोल्स का शिकार हो रही हैं.
नोरा के यह वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर जबरदस्त वायरल हो चुका है. डांस वीडियो को इंस्टेंट बॉलीवुड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में नोरा डीप नेक फ्रंट कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस पहने एक दोस्त के साथ कार में डांस करती नजर आ रही हैं. नोरा ने अपने पूरे लुक के लिए न्यूड मेकअप किया है और कर्लिंग कर अपने बालों को खुला छोड़ दिया है. इसके साथ ही गोल्डन ईयररिंग भी पहनी जाती है। जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
View this post on Instagram