Radhe Shyam Is The Upcoming Pan – Indian Movie In Tamil,Telugu,Hindi,Malayalam On 2021 Starring – Prabhas,Pooja Hegde,Bhagyashree Written & Directed By Radha Krishna Kumar Produced By UV CREATIONS
फ़िल्म का फर्स्ट पोस्टर यदि ध्यान से देखे तो पुराने ज़माने की झलक दिखाई पड़ेगी लेकिन प्रभास का फर्स्ट लुक जो आज रिलीस किया गया है वह काफी मोर्डन है इस बात से आईडिया लग जाता है की की फ़िल्म में पुनर जन्म वाला कांसेप्ट देखने को मिल सकता है मतलब दो प्रेमी जो पिछले जन्म में बिछड गये थे वो दोबारा धरती पर प्रकट होकर अपनी मोहब्बत को आखिरी मंजिल तक पहुचाने की कोसिस करेंगे|
हीरो तो हमारे प्रभास है ही कहानी में विक्रमादित्य नाम का केरेक्टर प्ले करेंगे लेकिन उनके साथ आशिकी लड़ानी वाली है पूजा हेगड़े जो पहली बार प्रभास के साथ ओन स्क्रीन जोड़ी बनाके प्रेरणा नाम का केरेक्टर प्ले करने वाली है फ़िल्म काफी ज्यादा ख़ास इसलिए होने वाली है क्यों की इसका बज़ट थोड़ा भारी ज्यादा है जिसमे छोटी मोटी 10,20 फिल्मे बन सकती है इस फ़िल्म में लगभग 300 करोड़ का खर्च होने वाले है ठीक साहो की तरह फ़िल्म में काफी ऊँचे लेवल के स्पेशल इफेक्ट्स को देखने को मिलेंगे साथ ही साथ इटली जैसे खुबसूरत देश का सपना सफ़र करने का भी मौक़ा मिलेगा जहा फ़िल्म की ज्यादातर शूटिंग की गई है|
अब फ़िल्म में प्रभास हो तो कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस में सारे रिकार्ड्स टूटने वाले है इस बात में रत्ती भर भी शक नही किया जा सकता लेकिन बाहुबली और साहो में फर्क था एक फ़िल्म जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था और इतिहास के पन्नो में अपना नाम लिखवा दिया और दूसरी ने पैसे तो खूब कमाए लेकिन पब्लिक के दिलो को जीतने में थोड़ा सा पीछे रह गई थी|
अब देखते है राधे श्याम इस बार कौन सी केटेगरी में फिट बैठती है प्रभास का फर्स्ट लुक देखकर अंदाजा लग जाता है की बन्दा गाडियों का काफी सोकिन है वो भी अडोस-पड़ोस वाली मामूली गाडिया नही बल्कि विंटेज कार्स जिसमें एक की प्लेट में तो डायमंड से नाम लिखा हुआ है ठीक इनके उलटा पूजा हेगड़े का फर्स्ट लुक काफी सिंपल और नार्मल है सुन्दर-सुसील टाइप वाली कन्या जो किसी भी इंसान की किस्मत में घुस जाए तो जिनगी सेटल समझिये|
अब देखते है पूरव और पश्चिम के बीच में इश्क की पतंगबाज़ी केसे सुरु होती है देखें वाली बात है ये की फ़िल्म ओरिज़नली तेलगु में रिलीज़ की जायेगी लेकिन इसके साथ ही साथ इसके सीन्स हिंदी में भी शूट किये गये है मतलब नार्थ से लेकर साउथ प्रभास इस बार पुरे इंडिया के दिलो प्र राज करने वाले है 23 अक्टूबर को पोस्टर रिलीज़ किया जायेगा जिसमे पहली बार फ़िल्म के म्यूजिक के साथ-साथ विसुअल की भी पहली झलक आँखों के परदे से टकराने वाली है तो बस इंतज़ार करिये फ़िल्म का वेसे तो फ़िल्म 2021 में रिलीज़ की जाएगी|