Sun. Jun 4th, 2023
Tandav web series review

सेक्रेड गेम्स के बाद सैफ अली खान की अपनी अगली वेब सीरीज की तांडव 2021 में 15 जनवरी को अमेजन प्राइम विडियो पर रिलीज़ की जाएगी. तांडव का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज़ कर दिया गया है.

इस सीरीज में आपको सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ अभिनय करते मोहम्मद जीशान अयूब, गौहर खान डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर मुख्य अभिनय में दिखाई देंगे.

वेब सीरीज तांडव का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है. यह वेब सीरीज राजनीति के उपर बनाई गई है. सैफ अली खान ने सेक्रेड गेम्स में जो भूमिका निभाई थी वह दर्शको को काफी पसंद आई थी.

ऐसा बोला जा रहा है कि सैफ अली खान की यह वेब सीरीज आपको अमेरिका की पॉलिटिकल ट्रिलर सीरीज ‘हाउस ऑफ कार्ड्स’ (House Of Cards) की जैसे होगी.

Created & Directed by Ali Abbas Zafar Produced by Himanshu Kishan Mehra & Ali Abbas Zafar Written by Gaurav Solanki Release Date – Jan 15, 2021, only on Amazon Prime Video

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.