Tue. Jun 6th, 2023
स्कैम 1992

Scam 1992 रिव्यु: 1992 के घोटाले की कहानी वेब सीरीज स्कैम….

वेब सीरीज : स्कैम 1992, द हर्षद मेहता स्टोरी

निर्देशक- हंसल मेहता

कलाकार : प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरी, शारिब हाशमी, निखिल द्विवेदी, रजत कपूर और अन्य

ओटी टी प्लैटफॉर्म : सोनी लिव

रेटिंग : 3. 5 स्टार

आप यह वेब सीरीज देख सकते है सोनी लिव (sony liv) पर इसमे टोटल 10 एपिसोड हो जो हर एपिसोड 50,55 मिनिट का है. टोटल वेब सीरीज लगभग 10 घंटे की है.

इस वेब सीरीज की स्टोरी शुरू होती है स्टॉक मार्केट से. जिसमे कुछ चतुर चालाक स्टॉक ब्रोकर लोग पैसे से पैसा बनाने वाला फोर्मुला इस्तेमाल करके रातो रात अमीरी का स्वाद चखना चाहते है. नाम है  हर्षद मेहता. जिनके पिता का एक कपड़ा का व्यापार है और वह चौपट हो चुका है। बात आती है फिर रातो रात अमीर बनने की. फिर वक्त का पहिया घूमता है और हर्षद मेहता देश के 500 करोड़ के घोटाले में नाम अ है जो सरकार से लेकर शेयर मार्किट को हिला कर रख देता है. आखिर नार्मल सा आदमी उस समय के सबसे बड़े घोटाले का मास्टरमाइंड केसे बनता है.

आपको बता दे की स्कैम 1992 कोई मनगढ़ंत कहानी नहीं है जो बॉलीवुड स्टाइल में बनी कोई मसालेदार कहानी हो. बल्कि रियल स्टेट को पूरी डिटेल के साथ इक्कठा करके आपके सामने स्क्रीन पर रखी गई है. अगर हर्षद मेहता आपके अजनबी है तो ये वेब सीरीज देखने के बाद आप इनकी कहानी पर PHD भी कर सकते है.

इस वेब सीरीज को जिस तरह से 30 साल पहले हुए स्कैम को 30 साल पहले के टाइम को आपको पीछे लेजाया गया है आपको ये वेब सीरीज देखने में बहुत पसंत आने वाली है. क्यों की इसमे फालतू के फिल्मी दायलोग्स नहीं  फालतू का मसाला नहीं जोड़ा गया है.

खास बात है कि शेयर मार्केट में आपकी दिलचस्पी या फिर कहे जानकारी ना भी हो तो भी ये सीरीज आपको निराश नहीं करेगी. इस वेब सीरीज के 1st एपिसोड में इतनी गहराइ में चले जाओगे कि आप कहानी और किरदार से आसानी से जुड़ जाओगे. कहानी से जुड़ा सस्पेंस धीरे धीरे कहानी पर हावी होता जाता है. जिससे आपके मन में ये सवाल आता है कि अब क्या होने वाला है.

फिर चाहे हर्षद की जर्नी हो या फिर खोजी पत्रकार सुचेता द्वारा हर्षद की खबर को अखबार के पन्ने पर सही जगह दिलाने का संघर्ष. सब रोमांच को बढ़ाते हैं. यह इस सीरीज की सबसे बड़ी खासियत है. यह सीरीज शेयर मार्केट की जानकारी ना होने वाले दर्शकों को भी मार्केट से जुड़ी बातें मनी कंट्रोल और दूसरे अहम पहलू डिटेलिंग के साथ समझाते हैं.

इस वेब सीरीज में किरदारों को बहुत चुन कर लिया गया है. जो इस सिरीज़ को बहुत अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.