आज हम आपको 2020 में कुछ चुनिन्दा वेब सीरीज के बारे में बताएँगे जिसने साल 2020 में धूम मचा रखी थी.

MX ORIGINAL SERIES की वेब सीरीज रक्तांचल को देखा जाए तो ये वेब सीरीज एक्शन और क्राइम ड्रामा से भरी पड़ी थी. यह वेब सीरीज सत्य घटना से प्रेरित थी.
एक और MX ORIGINAL SERIES की धमाकेदार वेब सीरीज यह भी सच्ची घटना पर आधारित बनाई गई थी. एक थी बेगम में एक खूबसूरत और साहसी महिला की कहानी प्रदर्शित की गई थी. इस महिला की जिंदगी के आधार पर यह सीरीज बनाई गई थी.
New movies on amazon prime 2020 की एक और सत्य घटना पर बनी वेब सीरीज Scam 1992 रिस्क से इश्क करने वाले हर्षद मेहता की सच्ची कहानी पर आधारित वेब सीरीज जो की लोगो को बहुत पसंद आई थी. यह सोनी लिव पर प्रकाशित सीरीज थी. इसमे एक आर्थित भ्रष्टाचार करीबन 500 करोड़ का बेंक फ्रॉड सामने आता है. यह वेब सीरीज द स्कैम किताब पर आधारित है जिसको देबाशीष बसु और सुचेता दलाल ने लिखी थी.

मिर्ज़ापुर 2 Best series on amazon prime इस साल की सबसे ज्यादा देखे जाने वाली वेब सीरीज है. इस वेब सीरीज के पार्ट 2 को देखने के लिए लोग जबरदस्त इन्तेजार में थे. इसके सीरीज के दुसरे भाग को आने में 2 साल का वक्त लगा. इसको देखने के लिए लोगो में एक अलग की क्रेज था. अमेज़न प्राइम विडियो की अब तक की वेब सीरीज में सबसे अच्छी वेब सीरीज मानी जाती है. कालीन भैया से लेकर गुड्डू भैया तक जबरदस्त रोल देखने को मिले इसमे दर्शको को. इसमे दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल और पंकज त्रिपाठी आदि। का रोल जबरदस्त रहा. prime video login
Tanaav 2022