
UP News – UP Board 10th 12th Result 2022 Date Latest LIVE Updates
UP Board 10th 12th Result 2022 – उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद UP बोर्ड जल्द 10th,12th का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. UP बोर्ड 18 जून 2022 के बीच रिजल्ट घोषित किया जायेगा. पहले 10th बोर्ड का 2 बजे फिर 4 बजे 12th बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा.
UPMSP UP Board 10th and 12th board Result –
यूपी बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित। जिसमे कानपुर के प्रिंस पटेल को 97 .67% अंकों के साथ मिला पहला स्थान मिला।
मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर की किरण कुशवाहा को 2nd एवं कन्नौज के अंकित शर्मा को 3rd रेंक प्राप्त हुई है।
उत्तर प्रदेश बोर्ड हाई स्कूल के विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते है. जब भी रिजल्ट जारी होगा वेब साईट डाउन हो सकती है. मगर उसके लिए परेशान होने की जरुरत नहीं है.
UP Board 10th 12th Result 2022 –
सोशल मीडिया में बहुत सी भ्रान्तिया छात्रों को हो रही है क्यों की बहुत सी अफवाहे उड़ रही है की शाम को या कल रिजल्ट ओपन हो रहा है मगर ऐसा नहीं है. up बोर्ड की अधिकारिक वेब साईट पर रिजल्ट जारी किया जायेगा एवं सुचना भी उसी में दी जाएगी.
UP Board Result 2022 –
UP बोर्ड ने 10th 12th परीक्षाएं 24 मार्च से लेकर 13 अप्रैल, 2022 के बीच आयोजित की गई थी। जिसकी रिजल्ट की घोषणा अब इंतज़ार है.
UP Board 10th 12th Result 2022 – UP बोर्ड 10th,12th का रिजल्ट एक साथ देगा.
Toppers list –
UP Board ने टॉपर्स की लिस्ट सीएम मुख्यालय भी बहुत पहले भेज दी है। इसके साथ ही बोर्ड के अधिकारियों ने रिजल्ट जारी करने की अनुमति मांगी थी। उम्मीद की जा रही है कि योगी आदित्यनाथ टॉपर्स को सम्मानित व पुरस्कृत करेंगे।
रिजल्ट कैसे देखे –
UP Board 10th 12th Result देखने के लिए आपको UP गवर्मेंट की ऑफिसियल वेब साईट पर जाकर देखना होगा. इसके लिए साथ में आपको अपना एडमिट कार्ड भी साथ में रखना होगा क्यों की उसी में आपका रोल नंबर व स्कूल कोड भी होगा. जिसे आपको रिजल्ट देखने के लिए भरना होगा.
Board of High School and Intermediate Education U.P.
Uttar Pradesh Result पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है. https://upresults.nic.in/ इस वेब साईट पर जाकर रिजल्ट देख सकते है.
2021 – 2022 में UP Board क्लास 10th , 12th परीक्षाओं के लिए कुल 51,92,689 छात्रों ने पंजीकरण कराया और उनमें से 47,75,749 छात्र उपस्थित हुए। आधिकारिक थोडा बहुत अलग हो सकता है.