Sat. Apr 27th, 2024

Shark Tank India Judges List, Biography, Net Worth, Names & Photo

“Shark Tank” एक अमेरिकन बिजनेस रियल्टी शो है. जो की अब भारत में ‘शार्क टैंक इंडिया’ इस समय भारतीय टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय शो में से एक हो गया है। इस बिज़नेस रियलिटी शो में उद्यमियों को अपने व्यवसाय मॉडल को निवेशकों (शार्क) के पैनल के सामने पेश करना होता है और उन्हें यह बताना होता है कि उनका यह प्रोडक्ट सबसे अलग है और ग्रो हो रहा है। और उनके इस न्यू टाइप के बिज़नेस पर पैसे लगाएं। shark tank india

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shark Tank India (@sharktank.india)

शो में पेनलिस्ट के रूप में जो कि शार्क कहलाते है उसमें अशनीर ग्रोवर, नमिता थापर, अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, ग़ज़ल अलगी, पीयूष बंसल और अमन गुप्ता हैं। पहले से ही इनमें से कुछ चेहरे जनता के बीच बेहद जाने पहचाने और अब लोकप्रिय हो गए हैं। ऐसे में हम आपको इन शार्क की कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं।

अशनीर ग्रोवर

Shark tank india

एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘भारत पे’ BharatPe के फाउंडर अशनीर ग्रोवर की कुल संपत्ति आंकी जाए तो तकरीबन 700 करोड़ रुपये है। वह शो के सबसे अमीर शार्क में से एक हैं। वह IIT दिल्ली और ईं अहमदाबाद से पढ़े हुए है। उन्होंने कई ब्रांड पर पैसा लगाया हुआ है।

अमन गुप्ता

Shark tank india aman gupta

2015 में भारतीय काफी लोकप्रिय टेक ब्रांड ‘बोट’ के Co-Founder और CMO, अमन गुप्ता की अनुमानित संपत्ति 700 करोड़ रुपये की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमन गुप्ता के पास बमर, शिपरॉकेट और अन्वेषन जैसी कंपनियों में भी शेयर हैं। Boat के Earphone और Headphone लोगो को काफी अच्छे लगते है।

नमिता थापरी

Shark tank india 2022

शार्क टेंक इंडिया में नमिता थापर एक देश विदेशो में चर्चित दवा कंपनी ‘एमक्योर फार्मास्युटिकल्स’ की कार्यकारी निदेशक हैं। देखा जाए तो उनकी कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपये है। वह इनक्रेडिबल वेंचर्स लिमिटेड की संस्थापक भी हैं।

पीयूष बंसल

Shark india piyush

शार्क टेंक इंडिया में आईवियर के लिए एक ई-कॉमर्स पोर्टल ‘लेंसकार्ट’ के सीईओ की कुल संपत्ति 600 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 36 वर्षीय पीयूष बंसल ने इनफेडो (inFedo) और डेली ऑब्जेक्ट्स (dailyobjects.com) जैसी कंपनियों में भी निवेश किया है।

अनुपम मित्तल

Shark tank india anupam

लोकप्रिय मैचमेकिंग साइट ‘शादी डॉट कॉम’ और ऑनलाइन रियल एस्टेट पोर्टल ‘मकान डॉट कॉम’ चलाने वाली मूल कंपनी ‘पीपल ग्रुप’ के संस्थापक और सीईओ अनुपम मित्तल की कथित तौर पर कुल संपत्ति 185 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमन ने ओएलए में भी निवेश किया है।

ग़ज़ल अलघ

33 वर्षीय ग़ज़ल अलघ सभी शार्कों में सबसे छोटी हैं और ‘मामाअर्थ’ की सह-संस्थापक और प्रमुख हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अलघ की कुल संपत्ति 148 करोड़ रुपये है।

विनीता सिंह

‘शुगर कॉस्मेटिक्स’ की सीईओ और सह-संस्थापक, विनीता सिंह की अनुमानित कुल संपत्ति लगभग 300 करोड़ रुपये है। 37 वर्षीय विनीता ‘फैब बैग’ की सह-संस्थापक भी हैं।

Shark tank india को आप इसे tv में चैनल sony TV पर और ऑनलाइन MX Player और यूट्यूब पर भी देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *